JPSC FSO Admit Card 2024 यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड और जानें एग्जाम से लेकर इंटरव्यू तक की पूर्ण जानकारी

JPSC FSO Admit Card 2024 :- काफी समय से इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए एक गुड न्यूज़ है जिन अभ्यर्थियों ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) Food Safety Officer 2023 भर्ती के पदों पर आवेदन किया था उसका एडमिट कार्ड का लिंक जारी कर दिया गया है।

JPSC Food Safety Officer 2024 इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 जून, 2023 से प्रारम्भ हुए थे और आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2023 तक रखी गई थी। FSO EXAM में कुल 56 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसका एडिमट कार्ड जारी दिया गया है। जिसको डाऊनलोड करने का लिंक नीचे दें रखा है।

JPSC FSO Admit Card 2024 Overview|FSO भर्ती विवरण 2024

आयोगझारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC)
पोस्ट का नामJPSC Food Safety Officer
कुल पोस्ट56
आयु सीमा 21 से 35 वर्ष (अगस्त 2023)
वेतन₹9300 – ₹34800 + Grade Pay ₹5400
योग्यता10+2 उत्तीर्ण होने के साथ फूड टेक्नोलॉजी डिग्री, डेयरी टेक्नोलॉजी अथवा अन्य संबद्ध क्षेत्र से डिग्री होनी चाहिए
आवेदन प्रारम्भ तिथि 15 जून, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2023
लिखित परीक्षा तिथि 27 मई, 2024
दस्तावेज सत्यापन तिथि9 से 11जून, 2024
इंटरव्यू तिथि 10 से 12 जून, 2024

JPSC Food Safety Officer 2024 Important Dates

लिखित परीक्षा तिथि :- 27 मई, 2024

दस्तावेज़ सत्यापन तिथि :- 9 से 11 जून, 2024

इंटरव्यू तिथि :- 10 से 12 जून, 2024

JPSC FSO Admit Card 2024 आयु सीमा

CategoryYear
General35
OBC37
Female (UR/OBC)38
SC/ST40
EWS35

JPSC FSO Exam 2024 Qualification: शैक्षणिक योग्यता

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) Food Safety Officer 2023 इस भर्ती का नोटिफिकेशन जून,2023 में आया था। इस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता के बात करें तो अभ्यार्थी को 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ फूड टेक्नोलॉजी डिग्री, डेयरी टेक्नोलॉजी अथवा अन्य संबंधित क्षेत्र से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। जिस अभ्यार्थी के पास यह शैक्षणिक योग्यता होगी वही इस भर्ती की लिखित परीक्षा में 27 मई को बैठ पायेगा।

Jharkhand Food Safety Officer Bharti 2024 Selection Process

JPSC Food Safety Officer Exam 2024 के कुल 56 पदों पर भर्ती चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसके लिए जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती में अपना ऑनलाइन आवेदन किया था। उनको सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसकी तिथि 27 मई रखी गई है।

फिर उसके बाद जो भी अभ्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते है। उनको इंटरव्यू के लिए 10 से 12 जून के तक बुलाया जाएगा। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू 30 अंक का होगा। इस इंटरव्यू में जो भी अभ्यार्थी उत्तीर्ण हो जाता है।

उसको अपने दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित तिथि पर ही कराना होगा। उसके बाद अभ्यार्थी का चिकित्सा परीक्षण होगा। फिर अभ्यार्थी को कुछ दिनों का इंतजार करना होगा जिसके बाद अभ्यार्थी को ज्वाइनिंग लेटर मिल जायेगा।

चयन प्रक्रिया के बिंदु नीचे उल्लिखित है:

लिखित परीक्षा

साक्षात्कार

दस्तावेज़ सत्यापन

चिकित्सा परीक्षण

How to Download JPSC FSO Admit Card 2024

JPSC Food Safety Officer 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को jpsc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर वहां पर login के लिए ID और Passwaord दर्ज़ करना है।
  • अपनी प्रोफाइल login होने के बाद “Admit Card” या “प्रवेश पत्र” पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड हुए एडमिट कार्ड की 2 प्रिंट कॉपी निकलवा लें।

JPSC FSO Important Links

Download Admit Card :- Click Here

Download Notification :- Click Here

Official Website :- Click Here

FAQ:

Q.1 JPSC FSO Exam कब है?

Ans. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) Food Safety Officer 2023 भर्ती का एग्जाम 27 मई, 2024 को है।

Q.2 JPSC में Food Safety Officer (FSO) की सैलरी कितनी होती है ?

Ans. ₹9300 – ₹34800 + Grade Pay ₹5400

Q.3 JPSC Food Safety Officer (FSO) एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें।

Ans. JPSC FSO Exam 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए jpsc की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर जाना होगा।

Leave a Comment