DU UCMS Junior Assistant Recruitment 2024:- बेरोजगारी के समय में इंतजार कर रहे तमाम युवा अभ्यर्थियों के लिए एक गुड न्यूज है, यह गुड न्यूज दिल्ली विश्वविद्यालय में भर्ती को लेकर है। जिसमे दिल्ली विश्वविद्यालय ने जूनियर असिस्टेंट के 29 पदों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।
जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते है। वह अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले ही कंपलीट कर ले।
DU UCMS Junior Assistant Recruitment 2024 Notification Datail
संगठन | दिल्ली यूनिवर्सिटी |
पोस्ट | 29 |
पोस्ट का नाम | जूनियर असिस्टेंट |
योग्यता | 12वीं पास और हिन्दी अंग्रेजी टाइपिंग |
आवेदन प्रारंभ तिथि | 18/09/2024 |
आवेदन अंतिम तिथि | 09/10/2024 |
नौकरी करने की जगह | भारत |
तरीका | ऑनलाइन |
वेबसाइट | www.ucms.ac.in |
DU UCMS Junior Assistant Recruitment 2024 Post Details
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज यूसीएमएस जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए कुल 29 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती कनिष्ठ सहायक पोस्ट के रुप में की जाएगी
UCMS Junior Assistant Eligibility Criteria|पात्रता मानदंड
यूसीएमएस कनिष्ठ सहायक भर्ती के पदों लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे उल्लिखित विशिष्ट मानदंडों को पूरा करना होगा:
Educational Qualification|शैक्षणिक योग्यता
यूसीएमएस के द्वारा कनिष्ठ सहायक के 29 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जानी है। इस भर्ती में अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी को इंग्लिश और हिन्दी की टाइपिंग आती हो।
- शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
- तथा अभ्यर्थी की कंप्यूटर स्पीड तेज हो।
- अभ्यर्थी की इंग्लिश में 35 WPM तथा हिन्दी में 30 WPM की टाइपिंग होनी चाहिए।
Age Limit|आयु सीमा
- आयु सीमा 18 से 27 साल
- सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
UCMS Junior Assistant Work|कनिष्ठ सहायक का कार्य
यूसीएमएस (University College of Medical Sciences) के जूनियर असिस्टेंट का मुख्य काम प्रशासनिक सहायता प्रदान करना होता है। इसमें दस्तावेजों का प्रबंधन, डेटा एंट्री, फोन कॉल्स का जवाब देना, फ़ाइलों का रखरखाव, और अन्य कार्यालय कार्य शामिल होते हैं। इसके अलावा, उन्हें विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करना और छात्र या स्टाफ से संबंधित पूछताछ का निपटारा भी करना होता है।
UCMS Junior Assistant Exam Date 2024
यूसीएमएस (University College of Medical Sciences) जूनियर असिस्टेंट परीक्षा की अभी तक कोई भी date नही आई।
- इसे भी पढ़ें:- UKSSSC Draftsman and Other Post Recruitment 2024
DU UCMS Junior Assistant Recruitment 2024 Apply Online Form
- DU UCMS Junior Assistant Recruitment 2024 Apply Online Form के लिए अभ्यर्थी को www.ucms.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- जहां पर New Vacancy पर क्लिक करें।
- और मांगी गई जानकारी को भरें और अपना रजिस्ट्रेशन कंपलीट करें।
- फिर लॉगिन करें और जो मागें गए दस्तावेज़ अपलोड करें।
- फॉर्म भरकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
- और अपने भविष्य के लिए 2 प्रिंट कॉपी निकल लें।
Q.1 यूसीएमएस जूनियर असिस्टेंट की लास्ट date कब है?
9 अक्टूबर 2024
Q.2 UCMS Junior Assistant Work
जूनियर असिस्टेंट का मुख्य काम दस्तावेजों का प्रबंधन, डेटा एंट्री, फोन कॉल्स का जवाब देना, फ़ाइलों का रखरखाव आदि।