Bihar BSPHCL Vacancy 2024 बिजली विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती जल्द करें आवेदन।

Bihar BSPHCL Vacancy 2024
Bihar BSPHCL Vacancy 2024

Bihar BSPHCL Vacancy 2024 :- अगर आप शिक्षित और सरकारी नौकरी पाने की चाह रखते है, तो आप सभी के लिए एक सुनहरा मौका। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने तकनीशियन ग्रेड-III, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, करेस्पोंडेंस क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जेईई (GTO), और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) जैसे विभिन्न पदों पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा अधिसूचना जारी की है।

इस भर्ती में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आप योग्य है और आप ने इस भर्ती में आवेदन करने का मन बना ही लिया है, तो इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े। यहां पर मेरे द्वारा बताई गई जानकारी से आप अपना आवेदन सफलता पूर्वक से कर पाएंगे।

Bihar BSPHCL Vacancy 2024 Details

संगठन का नामबिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड
कुल पदों की संख्या 4016
पदों के नामतकनीशियन ग्रेड-III, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, पत्राचार क्लर्क, स्टोर सहायक, जेईई (जीटीओ), और सहायक कार्यकारी अभियंता (जीटीओ)
आवेदन प्रारंभ तिथि01 अक्टूबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि15 अक्टूबर 2024
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.co.in

Bihar BSPHCL Vacancy 2024 Post Details पदों का विवरण

Post NamePost Wise Vacancies
Technician Grade III2156
Junior Accounts Clerk740
Correspondence Clerk806
Store Assistant115
Junior Electrical Engineer JEE GTO
113
Assistant Executive Engineer (GTO)86

इसे भी पढ़े :- BPSC 70th Recruitment 2024 Notification Out

Bihar BSPHCL Vacancy 2024 Eligibility Criteria बीएसपीएचसीएल पात्रता मानदंड

बीएसपीएचसीएल भर्ती में पदों लिए के पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे उल्लिखित विशिष्ट मानदंडों को पूरा करना होगा :

Educational Qualification: शैक्षिक योग्यता

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा निकाली गई 6 पोस्टों पर भर्तियां जिसमें तकनीशियन ग्रेड-III, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, करेस्पोंडेंस क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जेईई (GTO), और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) जैसे पद शमिल है, जिनके लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार है, जो नीचे निम्नलिखित है:

Post NamePost Wise Qualification
[1.] Technician Grade IIICompleted 10th grade Matriculation and obtained a 2-year ITI certificate in the Electrician trade.
[2.] Junior Accounts ClerkBachelor’s degree in Commerce (B.Com) from a recognized university in India.
[3.] Correspondence Clerk
[4.]Store Assistant
Bachelor’s degree in any field from a recognized university in India.
[5.] Junior Electrical Engineer JEE GTOElectrical Engineering Diploma from a recognized institute in India.
[6.] Assistant Executive Engineer (GTO)BE/B.Tech Degree in Electrical / Electrical and Electronics Engineering.
UR 60% Marks, BC / EBC : 55% Marks
SC / ST : 50% Marks

Age Limit आयु सीमा

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर कुल 4016 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जानी है। जिसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच राखी गई है। तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु में छूट भी दी जाएगी। आवेदन से पहले अभ्यर्थी को यह ज्ञात होना जरुरी है की उसकी आयु 31/03/2024 के अनुसार वह 18 वर्ष का होना अनिवार्य तभी वह इस भर्ती में आवेदन कर सकता है।

Application Form Fee 2024 बिहार BSPHCL आवेदन शुल्क

UR(सामान्य), BC, EBCRs.1500/-
SC, ST (बिहार निवासी)Rs.375/-
दिव्यांग उम्मीदवारRs.375/-
महिला अभ्यर्थीRs.375/-

Bihar BSPHCL Vacancy 2024 Salary

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर कुल 4016 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जानी है। जिनमें चयनित अभ्यर्थियों को उनके पद और योग्यता के अनुसार 9,200 रुपये से लेकर 58,600 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

BSPHCL की फुल फॉर्म क्या है।

Bihar State Power Holding Company Ltd

BSPHCL की फुल फॉर्म इन हिंदी।

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड

Bihar BSPHCL के कुल कितने पद रिक्त है ?

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) के कुल 4016 पद रिक्त है।

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) में आवेदन की अंतिम तिथि?

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में आवेदन की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2024 है।

Leave a Comment