Nabard Office Attendance Recruitment 2024 10वीं पास छात्रों के लिए शानदार मौका

Nabard Office Attendance Recruitment
Nabard Office Attendance Recruitment

Nabard Office Attendance Recruitment 2024:- नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है नेशनल बैंक फ़ॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की जिसमें ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन करना चाहते है। वह अपना आवेदन 2 अक्टूबर से कर सकेंगे

Nabard Office Attendance Vacancy के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए। तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी के आयु का आकलन 1अक्टूबर 2024 के अनुसार किया जाएगा। Nabard Office Attendance Recruitment से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े।

Nabard Group C Vacancy Notification Details|नाबार्ड ग्रुप सी भर्ती विवरण

Recruitment OrganizationNational Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD)
Total Post 108
Post Name Office Attendant Group C
Job Category10 pass Govt.
SalaryRs. 35,000 Per Month
Start Date2 October 2024
Last Date21 October 2024
Job LocationIndia
Mode of Apply Online
Official Websitewww.nabard.org

Nabard Office Attendance Recruitment Post Details|नाबार्ड भर्ती में कुल पद

NABARD यानी नेशनल बैंक फ़ॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट जिसमे Nabard Office Attendance Group C के कुल 108 पदों पर भर्ती की जानी। इस भर्ती में 10वीं पास वाले छात्र अपना आवेदन कर सकेगें।

Eligibility Criteria

नेशनल बैंक फ़ॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ऑफिस अटेंडेंट (ग्रुप सी) के पदों के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे उल्लिखित विशिष्ट मानदंडों को पूरा करना होगा:

Nabard Office Attendance Recruitment Qualification|नाबार्ड भर्ती के लिए योग्यता

नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप सी भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

इसे भी पढ़ें :- DU UCMS Junior Assistant Recruitment योग्यता 12वीं पास

Nabard Group C Vacancy Important Documents

NABARD Group C Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधारकार्ड
  • हाईस्कूल मार्क शीट
  • जाति प्रमाणपत्र आयु में छूट के लिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नम्बर

Nabard Office Attendance Work क्या होता है।

बैंको में कई पद होते है, उसमें से एक पद ऑफिस अटेंडेंट का भी है। जिसका मुख्य कार्य बैंक के दैनिक कार्यों से है। जिसमे बैंक से जुड़े छोटे या बड़े कार्यों में सहायता करना। और भी कुछ प्रमुख कार्य है जो निम्नलिखित है :

  • फ़ाइलों और दस्तावेजों का प्रबंधन:- कार्यालय में विभिन्न विभागों के बीच फ़ाइलें और दस्तावेज़ लाने और ले जाने का काम करना।
  • दफ्तर की साफ-सफाई:- कार्यालय के क्षेत्रों को साफ रखना और यह सुनिश्चित करना कि कार्यक्षेत्र व्यवस्थित रहे।
  • मेहमानों का स्वागत और सहायता:- आगंतुकों और ग्राहकों का स्वागत करना, और उन्हें सही विभाग तक ले जाना या उनकी आवश्यकताओं के अनुसार मार्गदर्शन देना।
  • डाक वितरण:- पोस्ट, पार्सल या अन्य दस्तावेज़ों को समय पर सही जगह पहुंचाना।
  • छोटी-छोटी जिम्मेदारियां:- चाय, कॉफी या पानी आदि की व्यवस्था करना, आवश्यकतानुसार छोटे-मोटे काम करना, जैसे किसी अधिकारी के कहने पर बाहर से सामग्री लाना।

Nabard Office Attendance Group C Exam Pattern

  • नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप सी भर्ती में 2 पेपर होगे।
  • नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट यानि कार्यालय परिचर की प्रारंभिक परीक्षा 120 अंक की होगी।
  • मुख्य लिखित परीक्षा 150 अंक की आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • इस भर्ती में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, जिसमे गलत उत्तर देने पर 1/4 नम्बर काट लिया जायेंगे।
  • परीक्षा पेपर की भाषा अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही होगी, अभ्यर्थी अंग्रेजी को छोड़कर बाकी सभी विषयों के लिए अपनी सुविधा अनुसार किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं।

Q.1 Nabard Office Attendance Group C की कुल कितनी वेकेंसी है?

नाबार्ड कार्यालय परिचर की कुल 108 पद है।

Nabard Office Attendance ko hindi me kya kahte hai?

Nabard Office Attendance को कार्यालय परिचर कहते है, जोकि एक बैंक का कर्मचारी होता है।

Nabard Office Attendance salary कितनी होती है।

नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट की सैलरी 35,000 प्रतिमाह होती है।

नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप सी भर्ती की अंतिम तिथि?

21 अक्टूबर 2024

Leave a Comment