Railway RPF Recruitment 2024:- केंद्र सरकार द्वारा रेलवे आरपीएफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की भर्तियां निकाली गई है। जिसमें सरकार ने रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफेक्शन जारी कर दिया हैं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भर्ती 2024 का नोटिफेक्शन कुल 4660 पदों पर जारी किया गया है, जिसमे 4208 पद कांस्टेबल और 452 पद सबइंस्पेक्टर के है। RPF Recruitment 2024 के लिए जो भी योग्य अभ्यर्थी है, वह अपना आवेदन करना चाहते है। जिसके लिए आर्टिकल में नीचे ऑफिशियल लिंक दे रखी है। इस पोस्ट में भर्ती को लेकर कुछ महत्पूर्ण बाते की गई है, कृपया पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें।
RPF Notification 2024
केंद्र सरकार द्वारा आरपीएफ का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। जिसमे कुल 4660 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमे 4208 पद कांस्टेबल और 452 पद सबइंस्पेक्टर के है, जो भी अभ्यर्थी जिस पोस्ट के लिए योग्य है वह उस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 15/04/2024 दिनांक से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने को अंतिम तिथि 14/05/2024 है। अगर आप Railway RPF Recruitment 2024 में फॉर्म भरने के इच्छुक है। तो जल्द से जल्द अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली। अगर फॉर्म भर गया है और उसमे कोई गलती हो जाती है, तो अभ्यर्थी 15 से 24 मई 2024 तक करेक्शन कर सकते है।
RPF Recruitment 2024 Details
Organization | Railway Protection Force (RPF) |
Total Post | 4660 |
Post Name | Constable/Sub-Inspector |
Job Category | Government Job |
Start Date | 15 April 2024 |
Last Date | 14 May 2024 |
Job Location | All India |
Mode of Apply | Online |
Website | Click Here |
RPF Recruitment 2024 Vacancy Details
केंद्र सरकार ने आरपीएफ यानी रेलवे सुरक्षा बल के कुल 4660 पदों पर भर्ती करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 4208 पद कांस्टेबल और 452 पद सबइंस्पेक्टर के है।
Post Name | Vacancy |
Constble | 4208 |
Sub-Inspector | 452 |
RPF Application Fees 2024|रेलवे सुरक्षा बल भर्ती शुल्क
आरपीएफ के आवेदन फीस सबकी श्रेणी के अनुसार है, जैसे सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस इन सभी पुरुष अभ्यर्थियों की 500 रूपए है। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीएच श्रेणी इन सभी लोगो की फीस 250 रूपए है, तथा सभी महिला अभ्यार्थियों की फीस 250 रूपए है।
सभी अभ्यार्थी परेशान न हो आप सभी की फीस रिफंड हो जायेगी जब आप Stage-1 एग्जाम में बैठेंगे उसके बाद आप सभी की फीस आपके बैंक अकाउंट में वापिस कर दी जाएगी।
Category | Fee |
General/OBC/EWS | 500/- |
SC/ST/PH | 250/- |
All Female Candidates | 250/- |
RPF Recruitment 2024 Age Limit
रेलवे सुरक्षा बल भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यार्थियों के आयु सीमा का जानना बहुत जरूरी है। Railway RPF Recruitment 2024 कांस्टेबल पद के लिए 18 से 28 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस पद पर आवेदन कर सकेंगे तथा सबइंस्पेक्टर पद के आयु सीमा 20 से 28 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके इलावा जो अभ्यर्थी SC/OBC जैसी श्रेणी से आते है तो उनको कुछ age relaxation का भी फायदा मिलेगा।
Post Name | Age Limit as per 1 July 2024 |
Constable | 18 to 28 age |
Sub-Inspector | 20 to 28 age |
Railway RPF Recruitment 2024 के लास्ट तिथि क्या है?
आरपीएफ 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से शुरू हो चुके है, और आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई है।
आरपीएफ भर्ती में कुल कितने पद है ?
आरपीएफ भर्ती के लिए कुल 4660 पद है, जिसमे 4208 पद कांस्टेबल और 452 पद सबइंस्पेक्टर के है।
हाई स्कूल 10th Result Download करें
1 thought on “Railway RPF Recruitment 2024|कांस्टेबल और सबइंस्पेक्टर के कुल 4660 पदों पर सीधे भर्ती”